लखीमपुर खीरी : जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई. पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.
लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में गांव समरदहा निवासी महिला की हत्या कर दी गई. उसके सिर पर बांके से प्रहार किया गया. घटना के दौरान महिला को बचाने आया उसका भतीजा भी घायल हो गया. शोरशराबे के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बताया गया है कि गांव में कच्ची शराब बनाने को लेकर युवक से महिला का विवाद हुआ था.
जानकारी के मुताबिक गांव समरदहा निवासी मायादेवी (50 वर्ष) का पड़ोसी गांव निवासी कुलदीप नाम के युवक से विवाद हो गया था. बुधवार की रात मौका पाकर कुलदीप ने महिला पर हमला कर दिया. उसके सिर पर बांके से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई.
आरोपी ने महिला के भतीजे को भी घायल कर दिया। इसके बाद फरार हो गया. होली से पहले हुई वारदात से सनसनी फैल गई. बताया गया है कि गांव में कच्ची शराब बनाने को लेकर युवक से महिला का विवाद हुआ था.