लखीमपुर खीरी: कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव रमुआपुरसत्ती में शुक्रवार सुबह एक युवक ने जान दे दी. उसने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. युवक ने ऐसा क्यों किया, इसका कारण परिजन नहीं बता सके. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शुक्रवार की सुबह खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन युवक के कमरे की ओर दौड़े तो युवक लहूलुहान जमीन में पड़ा तड़प रहा था. यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन अस्पताल ले जाते इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. उसकी मौत से कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
गांव रमुआपुरसत्ती निवासी सर्वेश वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र गौरव वर्मा ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था.