-Ad-

लखीमपुर खीरी: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या का आरोप…जांच में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी: जिले के मझगईं कस्बे में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सनसनी फैल गई है. मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया गया है. यह आरोप युवक ललित कुमार की तीन बहनों रीति देवी, पूजा देवी और आरती देवी समेत अन्य परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि पत्नी निशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ललित की हत्या की है.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटना की सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ललित कुमार को कस्बे में चौराहे की ओर टहलते हुए देखा गया था. इसके कुछ ही समय बाद उसकी मौत की खबर सामने आई.

शुरुआत में पत्नी निशा ने ललित की मौत का कारण बीमारी बताया, लेकिन परिजनों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि ललित की पत्नी के कस्बे के ही एक युवक से अवैध संबंध थे और दोनों ने मिलकर ललित को रास्ते से हटाया.

सीओ पलिया यादवेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर में लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisements