लखीमपुर खीरी: जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी: धौरहरा तहसील क्षेत्र के ईसानगर थाना क्षेत्र के एक युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

ईसानगर थाना क्षेत्र के पलिहा गांव निवासी रजनीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 40 वर्षीय भाई त्रिभुवन लाल रात को नौ बजे घर से ईसानगर मार्ग स्थित कैलाश चंद्र गिरि के पेट्रोल पंप के पास अपने प्लॉट की रखवाली करने जा रहा था. तभी घात लगाकर बैठे आरोपी प्रेमचंद्र, अवधेश, और नीलेश निवासी कबिरहा थाना ईसानगर ने उसे घेर लिया और मारने-पीटने लगे.

इसी दौरान आरोपी प्रेमचंद्र ने तमंचे से भाई त्रिभुवन को गोली मार दी, इससे वह गिर गया। मरा समझ आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी ईसानगर भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर विवेचना की जा रही है.

Advertisements