लखीमपुर खीरी: धौरहरा तहसील क्षेत्र के ईसानगर थाना क्षेत्र के एक युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.
ईसानगर थाना क्षेत्र के पलिहा गांव निवासी रजनीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 40 वर्षीय भाई त्रिभुवन लाल रात को नौ बजे घर से ईसानगर मार्ग स्थित कैलाश चंद्र गिरि के पेट्रोल पंप के पास अपने प्लॉट की रखवाली करने जा रहा था. तभी घात लगाकर बैठे आरोपी प्रेमचंद्र, अवधेश, और नीलेश निवासी कबिरहा थाना ईसानगर ने उसे घेर लिया और मारने-पीटने लगे.
इसी दौरान आरोपी प्रेमचंद्र ने तमंचे से भाई त्रिभुवन को गोली मार दी, इससे वह गिर गया। मरा समझ आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी ईसानगर भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर विवेचना की जा रही है.