लखीमपुर: पल भर में छिन गई जिंदगी, बाइक भिड़ंत में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी : पलिया कोतवाली क्षेत्र के दुधवा नेशनल पार्क के मार्ग पर बंशीनगर के पास पाम रिजॉर्ट के सामने दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.सभी को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पलिया भेजा गया.

Advertisement1

 

 

तहसील पलिया के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी भरत सिंह पुत्र नंदा सिंह 35 वर्ष दुधवा मुख्यालय में काम करता है.सोमवार को वह दुधवा से वापस पलिया आ रहा था.बताया जाता है बंशीनगर के पास एक रिसॉर्ट के सामने उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई.

 

जिसमें दूसरी बाइक पर सवार बिजली विभाग का सिकंदर अली पुत्र सत्तार अली 35 निवासी रंगरेजन द्वितीय व रिंकू पुत्र वीरेंद्र कुमार 32 निवासी दुधवा मुख्यालय गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां पर भरत सिंह व सिकंदर अली को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पलिया सीएचसी में भारी भीड़ लगी हुई है। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गयी है.

Advertisements
Advertisement