लखीमपुर खीरी : बजाज की खंभारखेड़ा चीनी मिल की ओर से बिना पर्ची गन्ना खरीद का मामला सामने आया है. मामला पकड़ा जाने पर जिला गन्ना अधिकारी के निर्देश पर चीनी मिल यूनिट हेड सहित सात के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस कार्रवाई के बाद गन्ना माफिया में हड़कंप है.
सहकारी चीनी मिल बेलरायां क्षेत्र में बिना पर्ची गन्ना खरीद करना पाया गया. गुप्त सूचना पर गन्ना समिति लखीमपुर के सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खंभारखेड़ा ने बृहस्पतिवार को खंभारखेड़ा मिल गेट के सामने टोकन मिलने के स्थान पर दो ट्रक गन्ना से भरे पकड़े.
पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि इस ट्रक में क्रय केंद्र नरेंद्र नगर बेली के पास तौल कांटा लगाकर गन्ना खरीदकर लाया गया है, जबकि चालक के पास चीनी मिल खंभारखेड़ा को आवंटित क्रय केंद्र सुजौली पर तैनात तौल लिपिक की ओर से जारी चालान मिला. पूछताछ पर चालक ने बताया कि यह चालान शकील ने दिया है.
दूसरे ट्रक में भी क्रय केंद्र नरेंद्र नगर बेली के पास तौल कांटा लगाकर गन्ना खरीद होना पाया, जबकि चालक के पास खंभारखेड़ा को आवंटित क्रय केंद्र गिरजापुर तृतीय बरखड़िया का चालान मिला. पूछताछ के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस पर दोनों ट्रक तत्काल पुलिस की अभिरक्षा दे दिया गया.