Vayam Bharat

लखीमपुर-खीरी : हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गन्ना सेंटर हटाने की मांग

लखीमपुर खीरी : धौरहरा क्षेत्र में सोमवार शाम गन्ने का ट्रक पलट गया था. जिसके नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने देवीपुरवा गन्ना सेंटर हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने मंगलवार को टेगनहा गांव की सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. हालांकि प्रशासन के समझाने के आधे घंटे बाद ग्रामीण मान गए.

Advertisement

इस घटना से ग्रामीणों में है रोष

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के टेगनहा गांव में सोमवार को सड़क किनारे खेल रहे चार बच्चों पर देवीपुरवा गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर आ रहा ट्रक पलट गया था. जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल है. पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को शव गांव पहुंचे. सुबह करीब आठ बजे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने देवीपुरवा गन्ना सेंटर बंद कराने और गांव से गन्ना भरे ट्रक न गुजरने देने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया.

 

मौके पर पहुंचे अधिकारी दिया आश्वासन

सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल, सीओ प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा, खमरिया प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय, ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

सीओ प्रीतम पाल सिंह और एसडीएम राजेश कुमार ने चीनी मिल ऐरा के यूनिट हेड आलोक सक्सेना से देवीपुरवा गन्ना सेंटर बंद कराने के कहा. जिस पर यूनिट हेड ने ग्रामीणों की मांगें मानकर सेंटर बंद कर दिया.इसके बाद ग्रामीणों ने प्रर्दशन समाप्त कर दिया.

 

Advertisements