लखीमपुर खीरी : रोडवेज बस स्टेशन को जल्द मिलेगा नया ठिकाना। जिसके लिए शुक्रवार को डीएम एसपी ने नई जगह के लिए कई जगह निरीक्षण किया है. डीएम-एसपी ने रोडवेज बस अड्डे के लिए देखे कई स्थल देखे है जिससे पूरी होगी लोगो की मुराद.
बताते चलें कि वर्तमान में परिवहन निगम बस अड्डा शहर के बीचोबीच संचालित है. परिसर में बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. जगह की कमी के कारण यात्री सुविधाओं का भी अभाव है. बसें सड़क पर खड़ी होने से जाम की स्थिति बनती है.
समस्याओं के समाधान और सुविधाओं के विकास के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के लिए गए संकल्प और पहल पर बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. डिपो के पास वर्कशॉप न होने की वजह से सिर्फ अनुबंधित बसें ही संचालित होती है.
निरीक्षण के समय कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह, अंकित तिवारी, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, सीओ (सिटी) रमेश कुमार तिवारी, एआरएम (रोडवेज) गीता सिंह, ईओ संजय कुमार संग परिवहन निगम की बसों के ठहराव और आवागमन सुगमता और जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस स्टेशन के लिए गोला रोड सहित कई चिन्हित स्थल देखें। इन स्थलों पर खड़े होकर रोडवेज बस स्टेशन के लिहाज से सभी जरूरी बिंदुओं पर अफसरों संग मंथन किया.