सदर कोतवाली में की गई तहरीर के अनुसार, वर्ष 2024 में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर ऑनलाइन भर्ती हुई थी, जिसमें बिहार के हंसराज फोगावट और शुभम यादव ने भी आवेदन किया था और नौकरी प्राप्त की थी. हंसराज को शाखा डाकपाल मटेहिया और शुभम यादव को सहायक शाखा डाकपाल लुधौरी के पद पर नियुक्त किया गया था.
Advertisement
×
नौकरी मिलने के बाद, दोनों के कागजात का सत्यापन डाक अधीक्षक कार्यालय ने कराया, जिसमें यह सामने आया कि हंसराज ने फर्जी मार्कशीट लगाई थी. जांच में पता चला कि उसने अपने आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि में भी बदलाव किया था, साथ ही मार्कशीट में भी छेड़छाड़ की थी.
इसी तरह, शुभम यादव के अंक पत्र भी फर्जी पाए गए थे. उसकी योग्यता केवल हाईस्कूल थी, लेकिन उसने उच्च अंकों के आधार पर सहायक शाखा डाकपाल के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था.
कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर अम्बर सिंह ने बताया कि डाक अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.