लखीमपुर के विकास को मिलेगी रफ्तार, बस अड्डे की नई लोकेशन फाइनल

लखीमपुर खीरी : सदर विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि शहर के बीचोबीच संचालित रोडवेज बसअड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए जल्द काम शुरू होगा. गोला रोड पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास भूमि चिह्नित कर ली गई है.

Advertisement

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सदर विधायक योगेश वर्मा बृहस्पतिवार को जिला सहकारी बैंक में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि सदर विस क्षेत्र में महेवागंज से बेड़नापुर तक 14.300 किमी का सड़क बनवाई गई. रामापुर से अमृतागंज व अमृतागंज से लगुचा तक सड़क बनवाई गई.

विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

राजकीय मेडिकल का निर्माण कार्य कराया गया. मातृत्व शिशु चिकित्सालय 200 बेड का निर्माण कार्य कराया गया। ओयल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य कराया गया. वीर बाबा मन्दिर से राजापुर क्रॉसिंग, राजापुर क्रॉसिंग से तुलसी हास्पिटल एवं तुलसी हास्पिटल से इंडस्ट्रियल क्षेत्र तक तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया गया. प्रेसवार्ता में उनके साथ डीसीबी के चेयरमैन विनीत मनार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, रामजी दीक्षित, रमेश मिश्रा, राजू अग्रवाल मौजूद रहे.

Advertisements