लखीसराय: डिप्टी सीएम के आवास के सामने पानी में डूबा सदर अस्पताल, व्यवस्था की खुली पोल

बिहार के लखीसराय जिले में लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है. जिले के सदर अस्पताल जो कि ठीक उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास के सामने स्थित है, वहां भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

अस्पताल परिसर में भरा पानी

अस्पताल परिसर इस कदर पानी से भर गया है कि मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के लिए घुटनों तक पानी में चलकर ओपीडी तक पहुंचना पड़ रहा है. अस्पताल परिसर के चारों ओर पानी जमा है और बाहर की नालियों का गंदा पानी भी अस्पताल के अंदर घुस गया है. इससे न केवल मरीजों को बल्कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर अब तालाब बन चुका है.

स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन परिणाम शून्य है. हालात यह हैं कि जो अस्पताल लोगों के इलाज और सुरक्षा के लिए बना है, वह खुद बीमारियों का केंद्र बन गया है.

मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप

मरीजों के परिजनों का कहना है कि जब अस्पताल में भी बीमार व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, तो फिर वह कहां जाए? उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि आने वाले दिनों में मरीजों और उनके परिजनों को इस प्रकार की स्थिति का सामना न करना पड़े.

इस घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को तत्काल जलनिकासी व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह की स्थिति भविष्य में न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. जलजमाव की यह स्थिति न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को भी खतरे में डालती है.

 

Advertisements