Left Banner
Right Banner

बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शूटर को दी गई तीन लाख की सुपारी

लखीसराय : लखीसराय जिले के झाझा निवासी ओमप्रकाश कुमार (मुन्ना) पर उनकी पत्नी पूजा कुमारी ने अपने प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमला करवाया. घटना 21 सितंबर की रात हुई, जब ओमप्रकाश अपने साले के साथ ससुराल जा रहे थे. किऊल नदी किनारे शूटर ने पहले उनका सिर बालू में दबाकर मारने की कोशिश की, और नाकाम रहने पर गोली चला दी, जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस जांच में ओमप्रकाश के साले नीतीश कुमार की भूमिका भी सामने आई, जिसे सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया. नीतीश की गिरफ्तारी के बाद पूजा कुमारी की साजिश का खुलासा हुआ। हत्या की योजना में शूटर विकास यादव को तीन लाख रुपये का सुपारी दिया गया था. विकास हाल ही में जेल से जमानत पर आया था.पूजा कुमारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पटना अस्पताल से फरार होकर मायके और बहन के घर  जाने की कोशिश की, लेकिन अंततः झाझा स्टेशन परिसर से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल विकास यादव और पूजा का प्रेमी फरार हैं.

चानन थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. ओमप्रकाश की स्थिति गंभीर है और उन्हें पटना में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि संपत्ति हड़पने और प्रेमी से शादी करने की लालच में पूजा ने यह घिनौनी साजिश रची थी.

 

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement