डोंगरगढ शहर में दिनदहाड़े हुई लाखों की उठाई गिरी, पुलिस जांच में जुटी

राजनांदगांव : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जहां बीते दिन 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े उठाई गिरी की घटना घटित हुई. शहर के मध्य एक बत्ती पांच रास्ता में एक 65 वर्षीय ग्रामीण अधेड़ व्यवसाई के साथ उठाई गिरी की घटना घटित होने से शहर में सनसनी फैल गई.

Advertisement

ग्राम बेलगांव निवासी ग्रामीण स्टेट बैंक से लगभग दो लाख रुपए कैश निकालकर डोंगरगढ़ शहर के स्थानीय एक बत्ती पांच रास्ता स्थित अपने रिश्तेदार के घर पूजा में सम्मिलित होने जा रहा था तभी कुछ युवकों के द्वारा उसके साथ उठाई गिरी की घटना को अंजाम दिया गया.

Ads

घटना दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वही पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत डोंगरगढ़ पुलिस थाने में की है जिसके बाद पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर संबंधित क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

Advertisements