दुर्ग: इतवारी से कोरबा जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को बड़ी चोरी की वारदात हुई. इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पहले आरपीएफ को दी है. उसके बाद यह केस जीआरपी को ट्रांसफर किया गया है. जीआरपी पुलिस ने एक लिखित शिकायत के आधार पर इस जांच को शुरू कर दिया है.
गोंदिया से रायपुर आने के दौरान चोरी: दुर्ग की जीआरपी पुलिस ने बताया कि पीड़िता गोंदिया से रायपुर आ रही थी. इस दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलरी और कैश से भरा पर्स चोरी कर लिया. उसके बाद वे फरार हो गए. पीड़िता की लिखित शिकायत पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम दुर्ग स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
हमने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जांच की कार्रवाई चल रही है. – राजेंद्र सिंह, दुर्ग जीआरपी प्रभारी
एसी बोगी से हुई चोरी: पीड़िता का नाम हिना दिनेश भाई पटेल बताया जा रहा है. वे शिवनाथ एक्सप्रेस के एचए1 कोच में सफर कर रही थी. वह अपने पति के साथ रायपुर आ रही थी. इस दौरान डोंगरगढ़ के पास उसका पर्स गायब हो गया. पर्स में दो डायमंड के सेट, 4 डायमंड की अंगूठी और 45 हजार रुपये थे. ज्वैलरी और कैश मिलाकर कुल 65 लाख रुपये की चोरी हुई है.
छत्तीसगढ़ में क्राइम की बढ़ती वारदात के बीच अब ट्रेन में सफर करना भी दूभर हो गया है. शिवनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ की अच्छी ट्रेनों में शुमार है. ऐसे में इसमें चोरी की घटना चिंताजनक है.