सक्ती : जिले के मालखरौदा पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले शातिर दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. दोनों आरोपी बड़े रबेली गांव का रहने वाले है.
दरअसल, बड़े सीपत गांव के फलेंद्र साहू और अन्य 5 लोगों ने थाना आकर बताया कि गांव के दो भाई सुनील शतरंज, शशि कपूर शतरंज ने रकम को दोगुना करने का झांसा में दिया था.
इसके बाद दोनों भाईयों के झांसे में आकर सतीश चंद्रा से 3 लाख 80 हजार, सुरेंद्र चंद्रा 1 लाख 50 हजार, राम साहू से 85 हजार, पूरन साहू 55 हजार, राज चंद्रा 1 लाख 65 हजार, फिरेन्द्र साहू 2 लाख 20 हजार रुपये कुल साढ़े 10 लाख 55 हजार रुपये दिए थे. रुपये को वापस मांगने पर दोनों भाई ने रुपये देने से मना कर दिया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
इधर, मामले में फरार दोनों भाइयों की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई थी. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दोनों भाई सुनील शतरंज, शशिकपूर शतरंज को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक राजेश पटेल, उपनिरीक्षक सीपी कंवर, सेतराम पटेल, हरीश चंद्रा, अशोक साहू, शत्रुहन साहू तथा अशोक टंडन का विशेष योगदान रहा.