Amazon में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, अब तक 80 को बना चुका है शिकार, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। अमेजन कंपनी में वर्क फ्रॉम होम की नौकरी का झांसा देकर तलैया क्षेत्र के एक ठग ने 80 लोगों से आठ लाख रुपये की ठगी की है। आरोपित कंपनी में जुगाड़ से नौकरी लगवाने का झांसा देता था। बाद में बेरोजगार युवाओं को अमेजन की फर्जी मेल आइडी से ज्वॉइनिंग लैटर भेज देता था, जिससे लोग उस पर विश्वास कर 10 हजार रुपये दे देते थे। इस तरह उसने छह महीने में 80 लोगों से आठ लाख रुपये ऐंठ लिए थे। करोंद निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसआइ भरत लाल प्रजापति के अनुसार नबील सिद्दीकी कमला पार्क क्षेत्र, तलैया में रहता है। वह वर्ष 2019-20 में अमेजन कंपनी में कस्टमर एसोसिएट के तौर पर काम करता था। वर्तमान में वह एक अन्य टेलीकॉलिंग कंपनी के लिए काम कर रहा था। आरोपित का परिचय निशातपुरा निवासी सलमान नामक युवक से था। करीब डेढ़ साल पहले सलमान ने नबील से नौकरी लगवाने को कहा था, जिस पर उसने बताया कि अमेजन में उसकी पहचान है, वहां नौकरी लग जाएगी, लेकिन दस हजार रूपये देना होंगे।

सलमान इसके लिए राजी हो गया, जिसके बाद आरोपित ने अमेजन के नाम से एक फर्जी मेल आइडी बनाई और उसके जरिए पहले से तैयार किया गया एक फर्जी ज्वाइनिंग लैटर सलमान को भेज दिया। सलमान इससे संतुष्ट हो गया और उसने दस हजार रुपये नबील को दे दिए।

Advertisements
Advertisement