उदयपुर : झाडोल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से शादी कर लाखों रुपये हड़पने के मामले में वांछित चल रही दुल्हन जानवी जयश सोलके को सूरत, गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
मामला 6 अगस्त 2023 को कमलेश टेलर निवासी फलासिया, उदयपुर की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था.कमलेश ने बताया था कि उनके ननिहाल गांव बाघपुरा में परिचित हिम्मतकुमार भण्डारी और लक्ष्मीदेवी जैन ने फरवरी 2022 में जानवी की तस्वीर उनके मामा के बेटे दिनेश को भेजकर शादी का प्रस्ताव दिया था.कमलेश की सहमति के बाद 22 फरवरी 2022 को हिम्मतकुमार, लक्ष्मीदेवी, जानवी सोलके और शान्ताबाई धुगे झाडोल आए. कमलेश और उनके जीजा प्रकाश से मुलाकात के बाद ये सभी फलासिया गए.
वहां हिम्मत जैन और लक्ष्मीदेवी ने शादी की बात तय कर कमलेश से 3,10,000 रुपये लिए और जानवी के साथ शादी की सभी रस्में पूरी करवाईं.इसके बाद हिम्मत जैन, लक्ष्मीदेवी और शान्ता, जानवी को कमलेश के घर फलासिया छोड़कर पैसे लेकर चले गए.
रिपोर्ट के अनुसार, 3 मार्च 2022 को जानवी ने अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर मायके जाने की बात कहकर घर छोड़ दिया। जाते समय वह पायल की जोड़ी, नाक का सोने का कांटा और मोबाइल भी साथ ले गई और आज तक वापस नहीं लौटी.कमलेश ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने छल-कपट से शादी का नाटक कर उनसे रुपये हड़प कर धोखाधड़ी की है। इस पर झाडोल थाने में प्रकरण संख्या 171/2023 धारा 420, 406 भादस (भारतीय दंड संहिता) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृताधिकारी, वृत्त झाडोल नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में झाडोल थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इस टीम ने प्रकरण में वांछित आरोपी दुल्हन जानवी जयश सोलके पुत्री जयश सोलके निवासी श्री एस. खेटकर वाडा, एच.एन. 250-11 वी स्कीम सिडको, मुकुंदवाडी, जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्र को सूरत, गुजरात से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ता से आगे की जांच जारी है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाधिकारी फैलीराम मीणा के साथ सउनि दिनेश कुमार, कानि भुरा राम, कानि बालकृष्ण, महिला कानि मैना मीणा और साइबर सेल के कानि लोकेश रायकवाल शामिल थे.