इंदौर- प्रगति पार्क में रिटायर जस्टिस रमेश गर्ग और अमृत ग्रीन कालोनी में व्यापारियों के घर हुई चोरी में पुलिस खाली हाथ है। पांच घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है। एसआईटी, साइबर एक्सपर्ट और फोरेंसिक अफसर जांच में जुटे है। एसपी (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भुटिया के मुताबिक रिटायर जस्टिस रमेश गर्ग के घर में चोर तड़के करीब चार बजे घुसे थे।
बदमाशों ने तोड़े चार मकानों के ताले
प्रगति पार्क कालोनी स्थित बंगला खुड़ैल थाना अंतर्गत आता है। लगभग इसी समय सिमरोल थाना अंतर्गत अमृत ग्रीन कालोनी में नकाबपोश बदमाश घुसे थे। बदमाशों ने चार मकानों के ताले तोड़े हैं। दोनों घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
पुलिस को पहला शक बाग-टांडा के गिरोह पर
दल में ग्रामीण एएसपी रुपेश द्विवेदी और मुख्यालय डीएसपी उमाकांत चौधरी,महू एसडीओपी ललित सिकरवार है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अपराधियों के आने और जाने के रास्तों को ट्रेक करने में लगी है। पहला शक बाग-टांडा के गिरोह पर है। पुलिस ने गिरोह की जानकारी निकालने के लिए धार,झाबुआ,आलीराजपुर की पुलिस से संपर्क कियाहै।