ददरेवा में गोगाजी महराज के लक्खी मेले की हुई शुरुआत, प्रशासन ने जातरुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए किए विशेष इंतज़ाम

चुरू: सादुलपुर जाहरवीर गोगाजी महाराज की जन्मस्थली ददरेवा में लक्खी मेले की शुरुआत हो गई है. मेले के तहत अगले 9 दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों जातरू ददरेवा पहुंचेंगे. गोरक्ष टीला महंत बालयोगी कृष्णनाथ ने बताया कि यात्रियों के दर्शनार्थ टीला परिसर में बैरिकेड्स लगाकर व्यवस्था की गई है. साथ ही धूप से बचने के लिए पूरे मंदिर परिसर में टेंट भी लगा दिया गया.

सावन माह में जातरू लगातार अपने परिजनों के साथ निशान लेकर ददरेवा पहुंच रहे है. रक्षाबंधन से मेले की शुरुआत होती है. भादवा मास की शुरुआत होते ही गांव में पीले वस्त्रधारी जातरू जत्थे के रूप में ददरेवा पहुंच रहे हैं.

भादवा मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक जातरूओं का ददरेवा आवागमन रहेगा. ददरेवा में गोगाजी मंदिर व गोरक्ष टीला के इर्द-गिर्द दुकानें सजने लगी है. गौरतलब है कि भादवा मास में भरने वाले मेले में करीब चार से पांच लाख जातरू पहुंचते हैं.

गोरक्ष टीला परिसर में बेरिकेड्स लगाए, मंदिर में 40 स्वयंसेवक नियुक्त किए, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी तैनात. गोरक्ष टीला महंत बालयोगी कृष्णनाथ ने बताया कि यात्रियों के दर्शनार्थ टीला परिसर में बेरिकेड्स लगाकर व्यवस्था की गई है तथा मंदिर में 40 स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही परिसर में कंट्रोल रूम, शीतल जल, लाइट, पंखे, टीनशैड व टैंट की उचित व्यवस्था की गई है.

ग्राम पंचायत करा रही मुख्य मार्गों की सफाई, मेले में 125 पुलिसकर्मियों को लगाया, एसडीआरएफ टीम को तालाब पर लगाया गया है गोगाजी के लक्खी मेले को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से भी विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है. मुख्य मार्गों की सफाई व कचरे का उठाव के लिए दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी लगा दिए है.

सरपंच मोहम्मद जाहिद ने बताया कि इस बार स्नान करने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा टॉयलेट, लाइटों सहित तैराकों की व्यवस्था की गई है. पंचायत ने कर्मचारियों को सफाई कार्य के लिए तैनात किया गया है, जो नियमित सफाई कर रहे हैं. वहीं मेले के दौरान फिलहाल एसआई धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में 25 पुलिसकर्मी तैनात हैं.

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मेले के दौरान 125 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा. इसके अलावा एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है. पूरे मेले के दौरान एसडीआरएफ टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी. यात्री ददरेवा पहुंचते ही सबसे पहले तालाब में स्नान कर हवन करते है जिसके बाद गुरु गोरखनाथ आशंन में धोक लगाकर गोगाजी मंदिर में दर्शन करते हैं.

Advertisements