उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लक्षद्वीप दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वहां एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने इस द्वीप समूह की खूबसूरती और विकास कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब लक्षद्वीप अब भारत का छुपा हुआ स्वर्ग नहीं रहा है. प्रधानमंत्री ने इसे वैश्विक पर्यटन पर ला दिया है. इस दौरान धनखड़ ने ये भी कहा कि मेरी यात्रा खोज और व्यक्तिगत विकास की यात्रा से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस द्वीप का आकार छोटा हो सकता है, लेकिन दिल बहुत बड़ा है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में विकास लोगों के जीवन को उसी तरह छू रहा है जैसे सूर्य पृथ्वी के हर हिस्से को छूता है. उपराष्ट्रपति ने आज चेतलत द्वीप में कई तापमान तापीय जल मंथन संयंत्र और काल्पेनी द्वीप में नंदर आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति शनिवार को बंगाराम द्वीप का दौरा करेंगे और द्वीप पर टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे.
बंगाराम द्वीप का करेंगे दौरा
बंगाराम द्वीप टेंट सिटी रिसॉर्ट एक पर्यटन क्रांति है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह पर्यटकों के लिए स्वर्ग है. लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का समूह नहीं है. यह हमारे संस्कृति, विविधता में एकता और अच्छे पर्यावरण को भी परिभाषित करता है. इसके पहले प्रफुल पटेल और लक्षद्वीप के प्रशासकों ने हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.
पीएम के दौरे से पर्यटन में इजाफा
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरा किया था. इस द्वीपसमूह को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाई थी. लक्षद्वीप के पर्यटन अधिकारी इम्थियास मोहम्मद टी बी ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर द्वीप के पर्यटन को लेकर पूछताछ में बड़ा इजाफा हुआ है. वहीं, उस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री के दौरे की सराहना की थी. इसे लक्षद्वीप की पर्यटन क्षमता को वैश्विक स्तर पर उजागर करने वाला कदम माना गया था.