गोण्डा में जमीन विवाद बना खूनी खेल, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी और लोहे की रॉड भी बरामद की है. 

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोला उर्फ भोलेनाथ उर्फ रामनरेश तिवारी और संजय उर्फ अभय तिवारी, निवासी पिपरी सागर मौजा महदेवा, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है. पुलिस ने इन्हें सोनी गुमटी रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.

क्या है मामला?

2 मार्च को पिपरी सागर मौजा महदेवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें आरोपियों ने वादी विजय कुमार के बेटे मनोज को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था. गंभीर हालत में मनोज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद मृतक के पिता विजय कुमार की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने दी दबिश, दो आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लाठी और लोहे की रॉड बरामद की गई. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: संजय कुमार सिंह
  • प्रशिक्षु उपनिरीक्षक: राहुल मौर्य
  • हेड कांस्टेबल: करन यादव
  • कांस्टेबल: बृजेश यादव

पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

 

Advertisements