डिंडोरी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकर्रामठ में जमीनी विवाद के चलते एक ग्रामीण को कुल्हाड़ी मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. फरियादी शिव कुमार गौतम पिता राम सिंह गौतम उम्र 44 वर्ष निवासी कुकर्रामठ ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे खेत जमीन का पुराना विवाद कई सालों से पडोसी वीरेन्द्र सिंह राठौर के साथ चल रहा है.
वीरेन्द्र राठौर हम लोगों को कई बार मारने पीटने की धमकी देता है.इसी बात को लेकर हमसे दुश्मनी रखता है। शनिवार को मैं घर पर था. मेरे पिता राम सिंह गौतम अपने घर से ग्राम कुकर्रामठ में पशुचिकित्सालय के पास स्थित अपनी किराना दुकान जा रहे थे.
रास्ते में वीरेन्द्र सिंह राठौर के घर के सामने दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे थे तभी वीरेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी रुकमणी राठौर दोनों मेरे पिता राम सिंह को पुरानी दुश्मनी पर गाली गलौच करते हुए मारपीट की.इसी बीच वीरेन्द्र सिंह दौडकर अपने घर से कुल्हाडी लेकर आया और मेरे पिता राम सिंह को पीछे से कुल्हाडी से सिर में बाये तरफ कान के उपर मार दिया जिससे खून निकलने लगा.
हल्ला सुनकर मैं वहां पर पहुंचा तो मुझे आते देख कर वीरेन्द्र सिंह व रुकमणी बाई ने जमीन से दोबारा जाने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गये.
मेरे पिता गंभीर अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़े थे.मैं अपने पिता राम सिंह को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल डिंडौरी में लाकर इलाज के लिये भर्ती कराया हूं.होश आने पर पिता राम सिंह ने घटना के बारे में मुझे बताया है.रिपोर्ट पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.वही सोमवार की सुबह पुलिस आरोपितों की तलाश में गांव रवाना हुई और जांच शुरू की.