Left Banner
Right Banner

सीधी : जमीन का विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला

सीधी :  रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमहर में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब मंगल जायसवाल पर तीन लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन मात्र 1.03 एकड़ की थी, लेकिन इस छोटे से टुकड़े ने एक बड़े झगड़े का रूप ले लिया.

 

घटना में दिनेश जायसवाल, रामु जायसवाल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर मंगल जायसवाल के साथ मारपीट की. इस हमले में मंगल को सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तुरंत उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

सेमरिया चौकी प्रभारी भूपेंद्र बागरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद ही इस मारपीट की वजह प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस द्वारा पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

 

ग्रामीणों के अनुसार, लंबे समय से जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था, जो अब हिंसा में तब्दील हो गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है.

 

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि संपत्ति विवाद किस हद तक लोगों को उग्र और हिंसक बना सकता है.

 

फिलहाल पुलिस बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement