सीधी: जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम भदौरा में वर्षों से चला आ रहा जमीनी विवाद रविवार की शाम खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. गांव के दो सगे भाई, मुलायम यादव और सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब खेत को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ती गई और मामला हिंसक झड़प में बदल गया.
पीड़ित मुलायम यादव ने बताया कि गांव के ही चार लोगों ध्रुव, मदन, दादू और सनी सिंह ने उन्हें और उनके बड़े भाई पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश यादव को सिर पर गहरी चोटें आईं और उन्हें छह टांके लगे हैं, वहीं मुलायम यादव का हाथ फैक्चर हो गया और उनके सिर में भी तीन टांके लगे हैं. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल सीधी लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि यह विवाद करीब तीन एकड़ जमीन को लेकर वर्षों से चला आ रहा था. दोनों पक्षों के बीच तनाव पहले भी कई बार सामने आ चुका है, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मझौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है और शीघ्र ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है. घायल भाइयों के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.