मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के ग्राम उरुआ पंचायत बाराती में गुरुवार दोपहर एक पुराने जमीनी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद के चलते 57 वर्षीय रामनरेश विश्वकर्मा पर उन्हीं के परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने तत्काल उन्हें मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.
रास्ते में रोका और किया जानलेवा हमला
पीड़ित रामनरेश विश्वकर्मा रोजाना की तरह खाद्यान्न लेने घर से निकले थे. जैसे ही वह गांव की मुख्य राह पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे उनके ही परिजन उग्रभान विश्वकर्मा और प्रभाकर विश्वकर्मा ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से किए गए वार से रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया.
योजना बनाकर की वारदात
घायल रामनरेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जमीन को लेकर उनके रिश्तेदारों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. आरोपी इससे पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं. इस बार भी उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से रास्ते में घेरकर उन पर वार किया. पीड़ित ने आशंका जताई कि आरोपी लगातार विवाद को खतरनाक मोड़ देने की फिराक में हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद के चलते गांव का वातावरण कई महीनों से बिगड़ा हुआ है और आए दिन झगड़े-मारपीट की नौबत आ रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विवाद का निपटारा कराया जाए, ताकि गांव में शांति बहाल हो सके.