रीवा में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, 6 लोगों ने लाठी-रॉड और पिस्तौल से की मारपीट

रीवा: शहर के रतहरा बाईपास पर मंगलवार शाम को जमीन के सौदे से जुड़े एक विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला हुआ. छह से अधिक हमलावरों ने लाठी, रॉड और पिस्तौल के बट से युवकों पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायल युवकों की पहचान अंशुुल शुक्ला और प्रखर पाठक के रूप में हुई है. वे रतहरा बाईपास पर अपने एक दोस्त के साथ खड़े थे, तभी कुछ हमलावर वहां पहुंचे.

पीड़ितों के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें जमीन के कारोबार से दूर रहने की धमकी दी और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक पीड़ित के सिर और कान पर पिस्तौल के बट से वार किया गया. पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों की संख्या 7 से 8 थी, जिनमें से वे चार लोगों को पहचान सकते हैं. उनके नाम दीपक मिश्रा, शुभम मिश्रा, पार्थ सिंह और योगेंद्र चतुर्वेदी बताए गए हैं.

हमला करने के बाद, आरोपी घायल युवकों को अपनी गाड़ी में डालकर समाम पुलिस थाना ले गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement