मऊगंज: जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सगरा गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. विवादित जमीन पर बोरिंग को लेकर शुरू हुआ विवाद अब मारपीट और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया है. इस घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई है.
जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई की शाम करीब 5 बजे सगरा निवासी रामरति सिंह ने देखा कि गांव के ही सनत कुमार सिंह विवादित जमीन पर जबरन बोरिंग करवा रहे हैं. जब रामरति सिंह ने आपत्ति जताई, तो भी आरोपी नहीं माने. उन्होंने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बोरिंग कार्य पर रोक लगा दी.
लेकिन इसके बाद विवाद ने बदला लेने का मोड़ ले लिया. शाम करीब 5:30 बजे रामरति सिंह के पुत्र अरुण प्रताप सिंह पर उसी गांव के कुछ लोगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना स्थल कमलनाथ सिंह के घर के पास का बताया जा रहा है. आरोप है कि सनत कुमार सिंह, देवांशु सिंह और अन्य हमलावरों ने मिलकर न केवल अरुण को बुरी तरह पीटा बल्कि बीच-बचाव करने आए विनय सिंह को भी नहीं बख्शा.
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित की प्लैटिना बाइक को भी तोड़ डाला. इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है. पीड़ित पक्ष ने 11 जुलाई को थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी अब भी खुलेआम हथियारों के साथ गांव में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
परेशान होकर अब पीड़ित परिवार रीवा IG कार्यालय पहुंचा है और सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर लौर थाना पुलिस क्यों चुप्पी साधे बैठी है? क्या वायरल वीडियो के बाद भी प्रशासन जागेगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा?