सीधी में जमीनी विवाद में अपने ही भिड़े: बंजारी गांव में लाठी-डंडों से हमला, चार घायल…जांच में जुटी पुलिस

सीधी: सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे आपसी पारिवारिक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो एकड़ जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक ही परिवार के आठ लोगों ने मिलकर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जानकारी के अनुसार सोनू यादव, मोनू यादव, राजू यादव, लल्लू यादव सहित आठ लोगों का दल विवादित भूमि पर ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था. इसी दौरान विरोध करने पहुंचे बुद्धसेन यादव अपनी पत्नी सुमित्रा यादव, भैयालाल यादव और अन्य पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। देखते ही देखते लाठी-डंडों की बौछार हो गई और चारों को गंभीर चोटें आईं.

घटना की सूचना मिलते ही घायल पक्ष ने जमोड़ी थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को पारिवारिक जमीनी विवाद माना है और सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में जांच प्रारंभ कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि घटना में शामिल दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन शनिवार को मामला हिंसक हो गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी दहशत में है.

Advertisements