Vayam Bharat

अयोध्या में 10.50 लाख में मिल रही है जमीन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में घर बनाने का सुनहरा मौका मिल रहा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने हाल ही में एक आवासीय स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम का नाम वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना है. जिसके बाद 10.50 रुपए से लेकर 64.64 लाख रुपए के भुखंड आवंटित किए जाएंगे. ये आवासीय स्कीम भगवान राम मंदिर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जबकि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से इस योजना की दूरी महज 12 किलोमीटर है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना में आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

कहां लॉन्च हुई ये योजना

वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना अयोध्या स्थित लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपरहार गांव के पास लॉन्च की गई है. जानकारी के अनुसार इस आवासीय योजना में मकानों के साथ पार्क, हॉस्पिटल और पुलिस स्टेशन की सुविधा भी होगी. इन प्लॉट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. इस आवासीय योजना की पूरी जिम्मेदारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के हाथों में होगी. अधिकारियों ने बताया कि इस आवासीय योजना में 10.49 लाख रुपए से लेकर 64.64 लाख रुपए तक के भूखंड होंगे. जिन्हें खरीदने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. कुल 600 आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

जानकारी के अनुसार जैसा कि आपको बताया गया है कि इस योजना के तहत भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा. इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. जो भी आवेदन करना चाहता है, वह 1000 रुपए की फीस के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhyada.in पर आवेदन कर सकता है. इस आवासीय योजना में भूखंडों को 8 कैटेगिरी में बांटा गया है. जिसमें ईब्ल्यूएस से लेकर एचआईजी-11 तक शामिल है. इन 8 कैटेगिरीज में 600 प्लॉट का आवंटन होगा. सबसे ज्यादा प्लॉट एचआईजी-11 में रखे गए हैं. जबकि सबसे कम प्लॉट की संख्या एलआईजी-11 में हैं. इन भूखंडों के लिए आवेदन 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है.

किस कैटेगिरी में कितने प्लॉट, साइज और कीमत

  1. एचआई-11 में 140 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 200 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 64.64 लाख रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 3,23,200 रुपए और अनरिजर्व के लिए 6,46,400 रुपए रखी गई है.
  2. एचआईजी-1 में 122 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 162 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 52,35,840 रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 2,61,792 रुपए और अनरिजर्व के लिए 5,23,584 रुपए रखी गई है.
  3. एमआईजी-111 में 105 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 112.5 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 36.36 लाख रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 1,81,800 रुपए और अनरिजर्व के लिए 3,63,600 रुपए रखी गई है.
  4. एमआईजी-11 में 50 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 90 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 29,08,800 लाख रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 1,45,440 रुपए और अनरिजर्व के लिए 2,90,880 रुपए रखी गई है.
  5. एमआईजी-1 में 58 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 75 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 24.24 लाख लाख रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 1,21,200 रुपए और अनरिजर्व के लिए 2,42,400 रुपए रखी गई है.
  6. एलआईजी-11 में 10 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 60 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 18,91,500 रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 94,575 रुपए और अनरिजर्व के लिए 1,89,150 रुपए रखी गई है.
  7. एलआईजी-1 में 55 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 50 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 15,76,250 रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 78,812 रुपए और अनरिजर्व के लिए 1,57,625 रुपए रखी गई है.
  8. ईडब्ल्यूएस में 60 प्लॉट रखे गए हैं, एक प्लॉट का साइज 36 स्क्वायर मीटर है, जिसकी कीमत 10,49,040 रुपए है, रजिस्ट्रेशन अमाउंट रिजर्व के लिए 52,452 रुपए और अनरिजर्व के लिए 1,04,904 रुपए रखी गई है.

ये भी मिलेंगी सुविधाएं

आवासीय योजना में 18, 24 और 30 मीटर की चौड़ी सड़कों का प्रावधान किया गया है. इस योजना में एसटीपी, विद्युत सब्सटेशन, पार्क, रेगुलर वॉटर स्पलाई, हॉस्पिटल, स्कूल, पुलिस चौकी, कम्यूनिटी सेंटर, कॉमर्शियल शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल एवं ग्रुप हाउसिंग आदि जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. इस आवासीय योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि को शासनादेश के अनुसार आरक्षण भी दिया गया है. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. 1000 रुपए का आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा. इसके अलावा सामान्य वर्ग के लोगों भूखंड के अनुमानिक मूल्य का 10 फीसदी और रिजर्व कैटेगिरी के लिए 5 फीसदी रिजर्व प्राइस देना होगा.

Advertisements