सुल्तानपुर जिले में व्यापारी की आत्महत्या में भू-माफिया कनेक्शन, 6.5 करोड़ नहीं लौटाए

 

Advertisement

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में एक व्यापारी की आत्महत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है. व्यापारी नरेश माहेश्वरी ने 4 मार्च को दरियापुर स्थित रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी थी. मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इनमें प्रॉपर्टी डीलर श्रीकृष्ण सोनी उर्फ टिक्कू, मुंबई निवासी साढू गगनदीप सिंह और बंगलुरू के शरण प्रदीप देसाई का नाम है.

मृतक की पत्नी चंचल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मृतक के पुत्र नमन माहेश्वरी ने बताया कि उनके पिता ने श्रीकृष्ण सोनी को करीब 6 से 6.5 करोड़ रुपये दिए थे. पिछले डेढ़-दो साल से वह पैसे वापस नहीं कर रहा था. घटना वाले दिन सुबह नरेश ने श्रीकृष्ण सोनी और अन्य आरोपियों से फोन पर पैसों की वापसी के लिए बात की थी.

छह दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज परिजन एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मिले. एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements