बिजनौर में भूमाफियाओं का कहर, प्राचीन तालाब को पाटने की साजिश, प्रशासन मौन

 

Advertisement

बिजनौर : उत्तर प्रदेश सरकार भले ही भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चला रही हो, लेकिन धामपुर नगर में सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं. यहां के एक प्राचीन तालाब को कुछ दबंग भूमाफिया मिट्टी डालकर पाट रहे हैं, और स्थानीय प्रशासन इस अवैध कार्य पर चुप्पी साधे हुए है.

बताया जा रहा है कि यह तालाब बरसात के दिनों में जलभराव से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. मगर बीते कुछ दिनों से भूमाफिया रात के अंधेरे में तालाब को धीरे-धीरे पाटने में लगे हैं. नगरवासियों ने इस मामले की शिकायतें कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से कीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.

इस मामले को लेकर नगर पालिका चेयरमैन रवि कुमार ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह भाजपा के सभासदों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. चेयरमैन का कहना है कि यदि समय रहते अवैध कब्जा नहीं रोका गया तो यह तालाब पूरी तरह खत्म हो जाएगा और आने वाले समय में नगरवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

Advertisements