मिर्जापुर में भू-माफियाओं का तांडव! दिनदहाड़े मकान पर कब्जे की कोशिश, लूट और मारपीट

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर :  उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भले ही राज्य में भू माफियाओं की कमर तोड़ने का पुरजोर अभियान चल रहा है, लेकिन मिर्जापुर में भू-माफियाओं का दबदबा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. आश्चर्य की बात है कि इन्हें जिले की कानून व्यवस्था और जिले के तेज तर्रार पुलिस मुखिया का भी खौफ नहीं है.

शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा नगर क्षेत्र में मिला है जहां जिले के कानून व्यवस्था को ठेका दिखाते हुए दबंगों ने एक मकान पर कब्जा करने का भरसक प्रयास किया है.पूरा मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरम कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां दिनदहाड़े दो दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों ने मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया.

मकान कब्जे के दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ के साथ ही बीच बचाव करने गए पड़ोसियों पर भी हमला किया गया है। घर में तोड़फोड़ के दौरान भू-माफियाओं के गुर्गों ने घर में अलमारी तोड़कर लाखों रुपए व जेवरात की लूट करने के साथ साथ गृहस्वामी वृद्ध सूर्यकांत त्रिपाठी की जमकर की पिटाई कर दी है.

दिनदहाड़े इस घटना से जहां अपराध तफरी मच गई थी, वहीं मौके पर जुटे पास-पड़ोस के लोगों और पुलिस के पहुंचने पर कई बदमाश भाग खड़े हुए हैं जबकि कुछ को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.मज़े की बात है कि इस मामले में एक चौकी प्रभारी की भी संलिप्तता होने की बात सामने आ रही है जो मकान कब्जा करने वाले लोगों के साथ मौके पर मौजूद पाएं गए हैं‌.

वहीं दूसरी ओर पीड़ित गृहस्वामी ने नगदी जेवरात सहित तकरीबन बीस लाख की लूट की बात कहते हुए घर में हुए तोड़फोड़ और नुकसान को दिखाते हुए अपनी जान पर ख़तरे का अंदेशा जताते हुए बताया है कि एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार बताने वाले के सह पर मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रेस लिखे कार में सवार होकर पहुंचे थे हमलावर

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरम कॉलोनी में मकान पर कब्जा करने पहुंचे लोगों में कुछ लोग प्रेस लिखे कार में सवार होकर पहुंचे थे, जिसे आक्रोशित लोगों के आक्रोश को देखते हुए वह मौके पर ही छोड़ भागे थे.

Advertisements