Vayam Bharat

अरुणाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड, NH-313 का बड़ा हिस्सा ढहा, चीन सीमा से सटी दिबांग वैली का संपर्क देश से टूटा

अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली में लैंड स्लाइड के चलते नेशनल हाईवे-313 का बड़ा हिस्सा ढह गया है. चीन सीमा से लगे दिबांग वैली जिले का संपर्क पूरे देश से कट गया.

Advertisement

दिबांग वैली जिला प्रशासन के मुताबिक बुधवार को हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई.

अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कहा कि दिबांग वैली में लैंड स्लाइड की खबर मिली है. हाईवे-313 से ही दिबांग वैली पूरे देश से कनेक्ट होती है. हमने तुरंत संपर्क स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, दिबांग वैली में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. हुनली और अनीनि के बीच हाईवे 313 का काफी बड़ा हिस्सा लैंड स्लाइड में ढह गया है. हाई-वे की मरम्मत के लिए टीम भेजी गई है.

 

अधिकारियों ने कहा कि अभी खाने और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत नहीं है. NH-33 को दिबांग वैली के निवासियों और आर्मी के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. दिबांग वैली के निवासियों को भी घटना के बारे में बता दिया गया है. उन्हें यह भी जानकारी दी गई है कि हाईवे के कंस्ट्रक्शन में कम से कम 3 दिन लगेंगे. हाईवे का कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा होने और बारिश के सामान्य होने तक सभी निवासियों को ऐहतियात बरतने को कहा गया है.

Advertisements