Land Theft: यहां किसान के पैरों तले सरक गई 3 एकड़ ज़मीन, बोला, नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा

Land Dispute: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पीड़ित किसान ने अपनी 3 एकड़ जमीन की चोरी का आरोप लगाया है. चोरी हुई जमीन की सुनवाई के लिए किसान पटवारी से लेकर कलेक्टर ऑफिस का चक्कर काट रहा है. किसान ने चेतावनी दी है कि जमीन नहीं मिली तो वह सुसाइड कर लेगा.

किसान की 3 एकड़ जमीन पर गांव के दबंग ने कर रखा है अवैध कब्ज़ा

मामला कुंडा तहसील के भरेवापूरन गांव का है. पत्नी के साथ मंगलवार को कवर्धा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पीड़ित किसान जनक चंद्राकर ने ज़मीन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुश्तैनी 3 एकड़ जमीन पर गांव के एक दबंग व्यक्ति ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है, जबकि वर्षों से उसके पूर्वज उस जमीन पर कृषि कार्य करते आ रहे हैं.

अवैध कब्जे के खिलाफ 4 माह पू्र्व तहसील कार्यालय में दिया था आवेदन

पीड़ित किसान ने बताया कि उसके तीन एकड़ खेत पर गांव के दंबग रामकुमार चंद्राकर ने अवैध कब्जा कर रखा है. अपनी तीन एकड़ जमीन पर दबंग द्वारा किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ किसान ने 4 माह पू्र्व तहसील कार्यालय में आवेदन किया था, लेकिन सीमांकन आदेश के बाद भी पटवारी और आर आई द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा है.

पुश्तैनी जमीन पर कई वर्षों से खेती करता आ रहा है पीड़ित किसान

पीड़ित किसान दम्पति का कहना है चोरी हुई तीन एकड़ जमीन पर पुश्तैनी जमीन पर वो वर्षों से खेती करता आ रहा है. किसान ने बताया कि वो हर वर्ष धान की फसल उगाकर सोसायटी में बेंचते है और उस जमीन पर कर्ज भी लेते है, लेकिन जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हर जगह गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे वो आहत हैं.

पंडरिया SDM बोले, जल्द विवादित जमीन का किया जाएगा सीमांकन

मामले पर पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने कहा किसान जनक चंद्राकर और रामकुमार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, पहले भी विवादित जमीन का सीमांकन किया जा चूका है और दूसरी बार सीमांकन के लिए गई टीम गई थी लेकिन मौसम के चलते सीमांकन नहीं हो पाई. उन्होंने कहा, जल्द विवादित जमीन का सीमांकन कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement