मोदी की एंट्री से पहले सरसावा में लैंडिंग की रिहर्सल, सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर नजर

सहारनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को जिले में आएंगे। उनका विमान सरसावा एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगा. यहां से हेलीकॉप्टर में यमुनानगर के प्रस्तावित कार्यक्रम में जाएंगे. सरसावा में मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे।जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे.

Advertisement

यमुनानगर के नजदीक सरसावा एयरफोर्स स्टेशन का रनवे है. प्रधानमंत्री का विमान दोपहर में करीब 12 बजे यहां उतरेगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर से यमुनानगर जाएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

आज विमान लैंडिंग की रिहर्सल की गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को कैल गांव में होने वाली रैली से तीन दिन पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है। एसपीजी के डीआईजी के नेतृत्व में शुक्रवार के 20 कमांडो कैल पहुंचे. वहां डीआईजी, डीसी यमुनानगर पार्थ गुप्ता, एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल समेत अन्य अधिकारियों और एसपीजी कमांडो के साथ बैठक हुई.

इस दौरान एसपीजी को प्रधानमंत्री के सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. इसके बाद कमांडों ने सभास्थल का निरीक्षण करते हुए मोर्चा संभाल लिया. कार्यक्रम के लिए करीब 170 एकड़ जगह का अस्थायी तौर पर अधिग्रहण किया गया है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 40 एकड़ पर होगा। जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisements