नीमच में मकान मालिक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार:पूरा भुगतान करने के बाद भी पीड़ित से कर रहा था पैसों की मांग

नीमच जिले के जीरन क्षेत्र के एक ठेकेदार ने रुपए के विवाद को लेकर मकान मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल राजेश प्रपन्न को 9 घंटे बाद होश आया।

दरअसल, राजेश प्रपन्न अपने निर्माणाधीन मकान को देखने भोलियावास गए थे। वह मजदूर को चाय पिलाने गांव के चौराहे पर गुमटी पर गए। वहां पूर्व ठेकेदार ओमप्रकाश भाटी ने उनसे गाली-गलौच की। विरोध करने पर ओमप्रकाश ने चाकू से कई वार कर दिए और मौके से फरार हो गया।

बार-बार पैसों की मांग कर रहा था आरोपी

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि ओमप्रकाश भाटी ने कुछ समय पहले राजेश के मकान का निर्माण कार्य किया था। राजेश ने पूरी राशि का भुगतान कर दिया था। फिर भी ओमप्रकाश बार-बार पैसे मांग रहा था। आठ-दस दिन पहले उसने फोन पर धमकी भी दी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

 

 

Advertisements
Advertisement