लाइट जाने के बाद भी चलेगा लैपटॉप, पंखा और लाइट, ये सस्ते डिवाइस करेंगे मदद

ईन दिनों बारिश का भी कुछ पता ही नहीं चलता है. कभी भी आ जाती है. बारिश के वजह से मौसम तो ठीक हो जाता है लेकिन मुसीबत तब आती है जब बार-बार लाइट चली जाती है. जिसकी वजह से लैपटॉप, पंखा या लाइट नहीं चल पाते हैं. पूरा काम धरा का धरा रह जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको कुछ ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जो पावर कट के बाद भी आपके घर अप्लायंसेज और लैपटॉप को चलाता रहेगा.

Advertisement

पावर कट के बाद भी चलेगा लैपटॉप

कई बार आप वर्क फ्रॉम कर रहे होते हैं या स्कूल कॉलेज का जरूरी प्रोजक्ट बन रहे होते हैं. ऐसे में अगर लाइट चली जाती है तो लैपटॉप ज्यादा देर तक बिना चार्जिंग के साथ नहीं निभा पाता है. इस परेशानी बचने के लिए आप Ambrane 200W पोर्टेबल पावर स्टेशन जेनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये जेनरेटर आपके लैपटॉप को 4 घंटे तक पावर दे सकता है. ये ट्रिप्स और कैंपिंग के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके जरिए आप अपने जरूरी डिवाइस को एक्टिव रख सकते हैं. ये आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर डिस्काउंट के साथ केवल 15,999 रुपये में मिल रहा है. आप चाहें तो दूसरी ब्रांड का भी ले सकते हैं ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई ऑप्शन अवेलेबल हैं.

इमरजेंसी लाइट मिल रही सस्ती

रिचार्जेबल बल्ब लाइट जाने के बाद भी आपको रोशनी देते रहते हैं. आपको अंधेरे में नहीं रहना पड़ता है. ऑनलाइन आपको किसी भी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म या ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिल जाएगा. अमेजन पर Orient Electric का 20 W का बल्ब आपको 579 रुपये में मिल रहा है.

Advertisements