कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर के डचिगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है. जुनैद लश्कर-ए-तैयबा का ए-कैटेगरी का आतंकी था. वो गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकी हमलों में शामिल था.
ऑपरेशन डचिगाम को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि डचिगाम के ऊपरी इलाकों में अभी ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि ये उस मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देखा.
#LtGenMVSuchindraKumar, #ArmyCdrNC compliments #ChinarWarriors and @JmuKmrPolice for their excellent synergy, swift action and precise execution in Op #DACHHIGAM neutralising one terrorist. #IndianArmy stands by its commitment to keep #JammuKashmir terror-free.… https://t.co/Npkql5Q7rT pic.twitter.com/1qrWGistD5
— NORTHERN COMMAND – INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) December 3, 2024
आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट
दरअसल, सुरक्षाबलों को डचिगाम के जंगल में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें अभी तक एक आतंकी मारा गया है.
उत्तरी कमान ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा, उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने चिनार वारियर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस को उनके बेहतरीन तालमेल, त्वरित कार्रवाई और ऑपरेशन डचिगाम में सटीकता से अभियान को अंजाम देने के लिए बधाई देते हैं. इस ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है. डचिगाम शहर के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय उद्यान है. यह करीब 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.