अभिनय जगत से एक दुखद और बुरी खबर सामने आ रही है. बहुत छोटी उम्र में एक जाने-माने अभिनेता का निधन हो गया है. सोमवार, 12 मई की सुबह कन्नड़ टीवी जगत से आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया. एक्टर और टीवी होस्ट राकेश पुजारी अब हमारे बीच नहीं हैं. राकेश पुजारी महज 34 साल के थे. कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. राकेश एक्टर और टीवी होस्ट होने के अलावा मशहूर कॉमेडियन भी थे. उन्होंने कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ का खिताब भी अपने नाम किया था.
दोस्त की शादी में डांस करते हुए आया हार्ट अटैक
राकेश को कोई स्वास्थ्य संबंधित बीमारी नहीं थी. उनका निधन आज (12 मई) को रात के दो बजे हुआ है. इससे पहले 11 मई को अभिनेता अपने गृह नगर उडुपी जिले में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने करकला तालुक में दोस्त पूजा नितेज की मेहंदी की रस्म में शिरकत की थी और यहां डांस भी किया. डांस करते हुए ही राकेश को दिल का दौरा पड़ा था. ये भी बताया जा रहा है कि अभिनेता को लो बीपी की वजह से हार्ट अटैक आया.
शिवराज केआर पीट ने की राकेश के निधन की पुष्टि
राकेश पुजारी के निधन की पुष्टि अभिनेता शिवराज केआर पीट ने की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके राकेश को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. राकेश की एक तस्वीर शेयर करते हुए शिवराज ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर लिखा, ”हम उस आत्मा की शांति के लिए कैसे प्रार्थना कर सकते हैं जिसने इतने सारे दिलों को मुस्कान दी.”
मां और बहन को अकेला छोड़ गए राकेश
कन्नड़ टीवी सीरियल्स में काम कर चुके राकेश को ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ जीतने के बाद काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उनका सपना कन्नड़ फिल्मों में बतौर एक्टर खुद को साबित करने का था. लेकिन उनके असामयिक निधन से फैंस और उनकी फैमिली को बड़ा झटका लगा है. राकेश की फैमिली में मां और छोटी बहन हैं. दोनों को अकेले छोड़कर राकेश बहुत जल्दी अलविदा कह गए.