Left Banner
Right Banner

आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 27 अगस्त:व्यापम की वेबसाइट से कर सकते हैं अप्लाई, 14 सितंबर को होंगे रिटेन एग्जाम

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अगस्त है।

छत्तीसगढ़ व्यापम के ओर से लिखित परीक्षा 14 सितंबर को सुबह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर मुख्यालय स्थित केंद्रों में होगी। आरक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण की दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 में पूर्ण हो चुकी है।

भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था। प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की परीक्षा छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित की जा रही है।

व्यापम की वेबसाइट करें पंजीयन

लिखित परीक्षा के लिए पात्र आवेदकों को व्यापम की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करना होगा। प्रोफाइल आईडी के माध्यम से लिखित परीक्षा केंद्र के लिए जिले का चयन करना अनिवार्य है। आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना भी जरूरी है।

इसके बाद ही अभ्यर्थी व्यापम पंजीयन नंबर और रोल नंबर से लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

पंजीयन नहीं करने पर लिखित परीक्षा से वंचित

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि जिस पात्र अभ्यर्थी ने व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया, वे लिखित परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी

  • व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन के बाद ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 5 अगस्त 2025
  • अंतिम तारीख 27 अगस्त की शाम 5 बजे तक
  • परीक्षा की तिथि 14 सितंबर है
  • परीक्षा का समय पूर्वान्ह (दो घंटे)
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 8 सितंबर -परीक्षा केंद्र 05 सभी संभागीय मुख्यालयों में

आवेदन की जानकारी व्यापम की वेबसाइट पर

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए व्यापमं की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है। किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर- 07712972780 पर संपर्क करने कहा गया है।

Advertisements
Advertisement