कुरुद: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीती रात शुक्रवार को पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या कर दी गई है. खून से लथपथ लहूलुहान युवक की लाश बठेना पारा में नहर किनारे मिली है. जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. धमतरी के बठेना वार्ड में 24 साल के युवक हीरेन्द्र साहू की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.
घटना एकता हॉस्पिटल के पास नहर रोड की है, जहां आरोपी यशवंत ध्रुव 25 वर्ष ने गुस्से में आकर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए और हीरेन्द्र को मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि, हीरेन्द्र ने मेरे भाई शिवा को मारने की धमकी दी थी जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया.
गुस्से में आकर हीरेन्द्र की पत्थर से सर कुचलकर मार दिया. इस हत्या से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस हत्या की गहराई से जांच कर जल्द खुलासा करने वाली है कि आखिर इस हत्या के पीछे सिर्फ गुस्सा था या और कोई पुरानी रंजिस.