राजस्थान के उदयपुर में चार दिन पहले हुए खूनी संघर्ष के दौरान एक छात्र देवराज की मौत के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इस घटना को लेकर अभी दोनों समुदाय के लोग आक्रोशित हैं. इसी बीच मंगलवार की सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्र देवराज का शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने अशोक नगर मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया है. देवराज को उसके पिता और चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर शहर के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे.
उधर, हालात को देखते हुए पूरे नगर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े चार बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया. जैसे ही देवराज का शव उसके घर पहुंचा, घर की महिलाएं चित्कार करने लगी. उसकी मां बेसुध होकर गिर पड़ी.इसके बाद करीब साढ़े छह बजे खेरोदीवाड़ा से शव यात्रा निकाली गई. अमल का कांटा, अस्थल मंदिर, बापू बाजार, बैंक तिराहा, देहली गेट, शास्त्री सर्कल होते हुए देवराज की शव यात्रा अशोक नगर मोक्ष धाम पहुंची.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अशोक नगर मोक्षधाम पर हुआ अंतिम संस्कार
इस दौरान नगर के सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल रहे और पारंपरिक रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के मुताबिक चार दिन पहले दो छात्रों के बीच हुए चाकूबाजी हुई थी. इस दौरान चाकू लगने से छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में चार दिन तक जीवन और मृत्यु से जूझने के बाद आखिरकार सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया. मंगलवार की सुबह उसका शव एमबी हॉस्पिटल से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परिजनों को सुपुर्द किया गया.
उदयपुर में फिर बंद कराया इंटरनेट
देवराज की अंतिम यात्रा में उदयपुर में शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व वल्लभनगर विधायक पति गजेन्द्रसिंह शक्तावत सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस घटना को लेकर नगर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने एक बार फिर उदयपुर जिले में इंटरनेट बंद करा दिया है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह के अफवाह में ना पड़े और ना ही किसी तरह की अफवाह को फैलाने की कोशिश करें. चेतावनी दी है कि ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में राजस्थान सरकार के निर्देश पर उदयपुर प्रशासन ने रविवार को आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया था.