चंदौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक विवाहिता पूजा पटेल (24 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि ससुरालवालों ने उन्हें बिना सूचना दिए पूजा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी. इसकी जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार रुकवाया. इसके बाद वे शव को लेकर चकिया कोतवाली पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की.
मृतका के पिता और अन्य परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पूजा की शादी दो साल पहले सिकंदरपुर निवासी अभिषेक पटेल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पूजा पर दहेज को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हत्या का मामला है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी.
चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष द्वारा मृतका के मायकेवालों को सूचना न देना, मामले को संदिग्ध बनाता है.
मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय की मांग की है. पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने फिर से समाज में दहेज और विवाहिता के अधिकारों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.