Vayam Bharat

आख़िरकार पकड़े गए पत्रकार सलमान के हत्यारे, हैरान कर देगी हत्या की असल वजह…

Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर में 17 सितंबर की रात 8 से 9 बजे के लगभग अपने बेटे के साथ अस्पताल रोड पर खड़े हुए स्थानीय पत्रकार सलमान की अज्ञात नकाबपोश बदमाश गोली मारकर हत्या कर देते हैं और फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन करते हुए घटना के चौथे दिन यानी कि शनिवार को इसका खुलासा भी कर दिया,जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि स्थानीय पत्रकार सलमान अली पर वर्ष 2023 में भी हमला हुआ था, जिसमे सलमान पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था, उस दौरान तो सलमान बच गया, लेकिन इस बार कनपटी के बिल्कुल करीब से चली गोली ने उसकी जान ले ली.

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है, जिसमे बताया जा रहा है कि शाहरुख नामक आरोपी के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व सलमान के भाई अजीम के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था, जिस पर सलमान ने संबंधित आरोपी के विरुद्ध सारंगपुर थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था. तभी से ये आपसी रंजिश चली आ रही थी और इसी के परिणामस्वरूप आरोपी शाहरुख ने भोपाल से कुछ लोगो को बुलवाकर फरवरी माह 2023 में सलमान पर जानलेवा हमला भी कराया था, और इसी मामले के दो आरोपी अभी भी जेल में बंद है, जिनकी जमानत अर्जी पर सलमान लगातार आपत्ति लगाता हुआ आ रहा था. बीते दिनों मे लगाई गई जमानत अर्जी पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, सलमान ने फिर से उक्त मामले के आरोपियों की जमानत अर्जी पर आपत्ति लगाकर उनकी जमानत अर्जी खारिज करवाई.

पुलिस के मुताबिक जेल में बंद आरोपियों ने जेल के बाहर मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान की हत्या करने की योजना बनाई और 17 सितंबर की रात 9 बजे के लगभग सलमान का बाइक से पहले से पीछा करते हुए आ रहे आरोपी सरफराज पिता सलामत ,शाहनवाज पिता रफीक और शफीक पिता मजीद शाह ने योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर सलमान की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

लेकिन स्थानीय पत्रकार की हत्या का मामला देखते ही देखते नेशनल लेवल का मुद्दा बन गया और पुलिस पुरजोर तरीके से उक्त हत्याकांड का खुलास करने में जुट गई,जिसके लिए राजगढ़ से आदित्य मिश्रा भी खुद मैदान में उतरे और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के लगभग 200 घंटे के वीडियो को बारीकी से जांचा परखा और संदेह होने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा भी कर दिया.

वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शाहरुख पिता सलामत ने पुलिस को बताया कि,सलमान लगातार उसके पिता की जमानत अर्जी पर आपत्ति लगा रहा था और रुपयों की मांग भी की जा रही थी, लेकिन सलमान ज्यादा रुपए मांग रहा था इसलिए उसकी हत्या कर दी गई.

उक्त मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा ने बताया कि स्थानीय पत्रकार सलमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सोमवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisements