सहारनपुर : देवबंद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक, देवबंद पुलिस अंबेहटा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
तभी नूरपुर की ओर से आ रही एक वर्ना कार और एक बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर वे वाहन मोड़कर लखनौती गांव की ओर भागने लगे।पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों की कार एक पुलिया से टकरा गई. इसके बाद बदमाशों ने उतरते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अचिन उर्फ रविकांत उर्फ रवि त्यागी, निवासी देवबंद सक्षम त्यागी उर्फ घोलू, निवासी थाना नागल बताया गया है.
अचिन के दाहिने पैर और सक्षम के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अचिन देवबंद का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 6 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.वहीं सक्षम त्यागी के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है!