Vayam Bharat

भोपाल से पुणे के लिए लेट नाइट उड़ान शुरू, पहली फ्लाइट से आए यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत

 

Advertisement

मध्य प्रदेश: भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात पहली बार शेड्यूल की नाइट फ्लाइट लैंड हुई. इंडिगो की पुणे फ्लाइट रात 3: 10 बजे करीब 157 यात्रियों को लेकर पहुंची. सांसद आलोक शर्मा ने एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया, वहीं 77 यात्री पुणे रवाना हुए, इसके साथ ही अब भोपाल से 17 उड़ानें हो गई हैं.

एक अक्टूबर से एयरपोर्ट 24 घंटे खुलने लगा है, यह सुविधा शुरू होते ही इंडिगो ने सबसे पहले पुणे फ्लाइट का नाइट स्लॉट लिया था.  पहले दिन करीब 234 यात्रियों का आवागमन पुणे-भोपाल के बीच हुआ, जबकि दिवाली के चलते किराया तीन से चार गुना अधिक था.

यात्रियों के स्वागत के लिए लगा बोर्ड, एयरपोर्ट डायरेक्टर अवस्थी ने बताया कि भोपाल को नाइट में पहली पुणे उड़ान की सुविधा मिलना बड़ी सौगात है, आगे से और भी कंपनियां रात के समय उड़ान शुरू करेंगी.

फ्लाइट नंबर

63-258

63-257

भोपाल-पुणे फ्लाइट का शेड्यूल

प्रस्थान आगमन दिन

रात 1:40 भोपाल रात 3:10 रोजाना भोपाल रात 3:40 पुणे सुबह 5:15 रोजाना

इंडिगो की दिल्ली, बेंगलुरु उड़ान का समय बदला

इधर, शनिवार को विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया, यह 27 अक्टूबर से लागू होगा, इसके अनुसार, इंडिगो की दिल्ली की तीन और बेंगलुरु की शाम की उड़ान का समय बदल गया है, अभी तक बेंगलुरु की शाम वाली उड़ान 9:25 बजे भोपाल आकर 10:10 बजे रवाना होती थी. अब रात 8:05 बजे आकर 8:45 बजे रवाना होगी। वहीं इंडिगो की सुबह वाली दिल्ली उड़ान 7:15 बजे आकर 7:50 बजे रवाना होती थी. अब 8:25 बजे आएगी और 8:55 बजे रवाना होगी.

शाम वाली दिल्ली उड़ान

4:30 बजे आकर 5 बजे रवाना होती थी, अब दोपहर 12:35 बजे आकर 1 बजे रवाना होगी. रात वाली दिल्ली उड़ान 8:55 बजे आकर 9:25 बजे रवाना होती थी, अब रात 9:20 बजे आएगी और 10 बजे रवाना होगी.

अब कोलकाता एवं गोवा का इंतजार

रविवार से नया विंटर शेड्यूल भी लागू हो गया है. विंटर शेड्यूल सीजन में कोलकाता एवं गोवा की उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई थी. लेकिन अभी तक इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है यात्रियों को अब इन दोनों शहरों के उड़ाने शुरू होने का इंतजार है. सांसद शर्मा ने बताया कि अगले महीने सेयात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता की नई फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी. भोपाल से दतिया और नीमच के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों ने विंटर सीजन में शेड्यूल लिए हैं, हमारा प्रयास है कि राजधानी भोपाल से अन्य शहरों के लिए ज्यादा से ज्यादा एयर कनेक्टिविटी बढ़े, जिससे लोगों को आवागमन की सुलभ सुविधा मिल सके.

 

Advertisements