-
CBSE परीक्षा के लिए बनाए गए 7800 सेंटर
आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. करीब 44 लाख छात्र सीसीटीवी कैमरों से लैस 7800 सेंटर्स पर परीक्षा देंगे.
आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. करीब 44 लाख छात्र सीसीटीवी कैमरों से लैस 7800 सेंटर्स पर परीक्षा देंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान को लेकर बरेली की कोर्ट में सुनवाई होगी. वाराणसी में काशी तमिल संगमम (केटीएस) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन होगा. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता शामिल होंगे. पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद अब दिल्ली बीजेपी की बड़ी बैठक हो सकती है. इसके साथ ही गैर कानूनी तौर से अमेरिका गए भारतीय नागरिकों को लेकर आज अमेरिकी जहाज पंजाब के अमृतसर पहुंचेगा.