सिंगिंग-डांस शोज के बाद इंडियन टीवी पर कुकिंग शो ने ट्रेंड पकड़ा हुआ है. लाफ्टर शेफ 2 ने बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद धमाकेदार एंट्री मारी. इस बीच एक और कुकिंग शो ने टीवी पर हलचल मचाई. सोनी टीवी लेकर आया सेलेब्रिटी मास्टरशेफ, जिसमें कई बड़ी नामचीन हस्तियों को लिया गया.
शो का बज जबरदस्त बना. सोशल मीडिया पर इसके प्रोमो में इमोशंस-ड्रामा को खूब परोसा गया. दोनों कुकिंग शोज के बीच एंटरटेनमेंट को लेकर टफ टक्कर थी. लेकिन बार्क रेटिंग में किसने किसे टक्कर दी, इस रिपोर्ट में जानते हैं.
लाफ्टर शेफ 2 ने उड़ाया गर्दा
ये दोनों शोज जनवरी के आखिरी हफ्ते से टेलीकास्ट होने शुरू हुए हैं. इनकी पहली रेटिंग आ गई है. बार्क रेटिंग में लाफ्टर शेफ सीजन 2 ने धमाकेदार एंट्री मारी है. 1.9 रेटिंग के साथ इसे लिस्ट में छठी रैंक मिली है. वहीं सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की रैंकिंग देखकर आपको भी शॉक लगेगा. इसे 37वीं रैंक मिली है. इससे साफ मालूम पड़ता है दर्शकों को ये शो खास इंप्रेस नहीं कर रहा है. लॉर्जर ऑडियंस तक ये शो नहीं पहुंच पाया है. पहले हफ्ते की गिरी हुई रेटिंग यकीनन मेकर्स के लिए टेंशन की वजह है.
क्योंकि शो को हिट कराने के लिए सभी फैक्टर्स का उन्होंने यूज किया है. टीवी इंडस्ट्री के बडे़ सेलेब्स को कास्ट किया है. सभी प्रोमो में एक्स फैक्टर को रिवील किया. दीपिका कक्कड़ के इमोशंस, गौरव गुप्ता का ओवरकॉन्फिडेंस, निक्की तंबोली की अदाएं, तेजस्वी प्रकाश की क्यूटनेस और अर्चना गौतम की लड़ाइयां… शो में जान फूंकने की पूरी कोशिश की गई, पर ये नाकाम होती दिखी है.
लाफ्टर शेफ ने खूब हंसाया
वहीं पहले सीजन में बंपर टीआरपी लाने के बाद लाफ्टर शेफ 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां कोई ड्रामा, रोना-धोना नहीं होता. कुकिंग के साथ कॉमेडी का शानदार मिक्स लोगों को भा रहा है. ये किसी लाइट कॉमेडी शो की तरह है. जहां सिर्फ मस्ती होती है. कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह कॉमेडी करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. विक्की जैन भी खूब हंसाते हैं. शो में बनाई गई हर जोड़ी का अपना एंटरटेनमेंट फैक्टर है.
रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य की नोकझोंक हिट है, एल्विश यादव-अब्दू रोजिक का बड़े मियां छोटे मिया कॉन्सेप्ट, अंकिता-विक्की का खटपट, समर्थ-अभिषेक कुमार का याराना निराला है. कृष्णा-कश्मीरा के जोक्स बेहद फनी रहते हैं. इस बार मन्नारा चोपड़ा और सुदेश लहरी की अतरंगी जोड़ी बनी है. सबकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है. वीकेंड में अगर फुल एंटरटेन होना हो तो ये शो बेस्ट ऑप्शन है. शायद इसके एंटरटेनिंग फैक्टर की वजह से लोग लाफ्टर शेफ पर प्यार बरसा रहे हैं.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को फीका रिस्पॉन्स
वहीं सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में ड्रामा, कॉम्पिटिशन ज्यादा है. एक्ट्रेसेज की कैटफाइट दिखाई जा रही है. एक बार को लगेगा कि बिग बॉस चल रहा है. शो में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, चंदन प्रभाकर, फैजल शेख नजर आ रहे हैं. पहले हफ्ते तो मास्टरशेफ बाजी मारने से चूक गया. देखना होगा ये डाउनफॉल देखकर मेकर्स शो में ऐसा क्या बदलाव करते हैं जो कि टीआरपी में उछाल आ सके.
वैसे आपको दोनों में से कौन सा शो पसंद है?