बहराइच : प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड मिहींपुरवा में 25 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा किया गया. इसके पश्चात गणेश वंदना व शुभारंभ गीत की प्रस्तुति की गई.
प्रथम दिवस के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की जानकारी तथा आवास सर्वे प्रक्रिया तथा रोजगार व अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन किया गया. उसके उपरांत सभी स्टालों का बारीकी से निरीक्षण किया. कार्यक्रम में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग की योजनाओं एवं कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई. विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों लाभान्वित किया गया.
प्रथम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी तथा आयुष्मान कार्ड एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. क्षय और कुष्ठ रोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, आवास ,आयुष्मान कार्ड ,समूह ,शौचालय ,पेंशन, सामूहिक विवाह पोषण किट योजनाओं को लेकर किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा सहित अन्य कर्मचारियों पर इस कार्यक्रम को लेकर साथ में बैठक कर रूपरेखा तैयार न करने तथा लाभार्थियों को पूर्ण जानकारी न देने एवं सरकार के मंशा अनुसार लाभार्थियों को लाभ न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की.कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सरोज सोनकर द्वारा विधानसभा बलहा में हुए विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास के सिलापट अनावरण किया गया.
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी पांडे , खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव ,ब्लॉक प्रमुख अभिषेक उर्फ सौरभ वर्मा, वीर चंद्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे.