Lava ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, इसका नाम Lava Yuva Smart है. इसकी कीमत 6 हजार रुपये है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इसमें वर्चुअल रैम का भी फीचर है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Lava Yuva Smart की कीमत 6000 रुपये रखी है. यह हैंडसेट तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें Glossy Blue, Glossy White और Glossy Lavender कलर हैं. इसे रिटेल पार्टनर्स और लावा पोर्टल से खरीदा जा सकता है. यह एक Dual4G VoLTE हैंडसेट है.
Lava Yuva Smart के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Yuva Smart में 6.75-inch HD+ डिस्प्ले दिया है, जो बजट फोन के लिहाज से अच्छा है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Lava Yuva Smart का प्रोसेसर और रैम
Lava Yuva Smart में UNISOC 9863A टिपसेट दिया है. इसमें 3GB Ram और 3GB वर्चुअल RAM दी है. कंपनी ने Android 14 Go Edition को दिया है, जो खासतौर से बजट फोन के लिए तैयार किया गया है. इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.
Lava Yuva Smart का कैमरा
Lava Yuva Smart में डुअल कैमरा सेंसर है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP और सेकेंडरी AI कैमरा है. इसमें LED Flash लाइट भी दी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Lava के इस हैंडसेट में 5000mAh battery दी है, इसके साथ 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें यूजर्स को 3.5mm audio jack, FM Radio मिलता है. यह एक Dual4G VoLTE फोन है. लावा एक भारतीय मोबाइल ब्रांड है और Lava Yuva सीरीज के तहत कई बजट फोन मौजूद हैं.